बांका, सितम्बर 9 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को निवर्तमान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संदीप वर्णवाल के स्थानांतरण पर विदाई समारोह आयोजित की गई। संदीप वर्णवाल कटोरिया के साथ चांदन प्रखंड के भी आपूर्ति पदाधिकारी के प्रभार में थे। कार्यक्रम में बीडीओ विजय कुमार सौरभ मुख्य रूप से मौजूद थे। इस दौरान आपूर्ति पदाधिकारी को उपस्थित दोनों प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा सम्मानपूर्वक अंगवस्त्र, बुके, ट्रॉली बैग आदि भेंट की गई। मौके पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने भावुक होते हुए कहा कि मुझे मेरे अधीनस्थ कर्मियों सहित वरीय अधिकारियों का सहयोग सदैव मिलता रहा, मैं इस बात को कभी नहीं भूला सकता हूँ। कहा कि यहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैंने निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्य का पालन किया। वहीं बीडीओ ने कर्...