भागलपुर, सितम्बर 24 -- बांका। शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालु मां चंद्रघंटा की पूजा कर रहे हैं। सुईया के वैष्णवी दुर्गा मंदिर में आचार्य सह पूजक गणेश चंद्र पांडेय द्वारा दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया। भक्तों ने परंपरागत विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर माता से सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर प्रांगण में दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्ति गीत और आरती से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक माहौल में सराबोर रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...