भागलपुर, जून 28 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता धनकुंड प्रखंड क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की अंचल परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अंचल सचिव ने की और इसमें कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक में ग्रामीण समस्याओं, किसानों की हालत, मनरेगा में अनियमितता, महंगाई, और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जनहित के मुद्दों से भटक रही है। आने वाले समय में संगठन को मजबूत करते हुए जन आंदोलनों को तेज किया जाएगा। बैठक में प्रस्ताव पारित कर स्थानीय स्तर पर जनसमस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...