बांका, फरवरी 28 -- फुल्लीडुमर। गुरुवार को प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत के पड़ावचक राता एवं सादपुर पंचायत के कई गांवों में बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी चौपाल लगाकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिले के प्रयास टीम के कलाकार प्रेम ठाकुर, रुपा कुमारी, मुस्कान, सत्यम उरांव, आकाश मंडल ने सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरलता पूर्वक इसकी जानकारी दी गई। नुक्कड़ नाटक मुख्य रूप से प्रखंड कार्यपालक सहायक अक्षय प्रियदर्शी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शैलगी सैन की देखरेख में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...