बांका, अप्रैल 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर थाना क्षेत्र के बभनगामा खेमीचक गांव आए दामाद ने शराब के नशे में उत्पात मचाया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाराहाट थाना क्षेत्र के बडी विषहर गांव के रमण कुमार अपने ससुराल आए थे। मंगलवार की रात में वह शराब के नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाने लगे। इससे आजिज आकर घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची तो घर के दामाद को हिरासत में लेकर उसकी ब्रेथ ऐनेलाइजर से जांच की। जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस ने उसे जांच के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने भी उसके शराब पीने की पुष्टि की। पुलिस ने शराबी को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...