भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। जिले भर में सरस्वती पूजा की तैयारी जोरों पर है। विभिन्न मोहल्लों और गांवों में आकर्षक पंडाल सजाने का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है। मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में भी छात्र-छात्राओं के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है। पूजा को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है। सजावट, लाइटिंग और साउंड सिस्टम की खरीदारी हो रही है। आयोजक समितियां पूजा को शांतिपूर्ण और भव्य ढंग से संपन्न कराने की तैयारी में लगी हैं। प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...