भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बांका। शारिक हत्याकांड के नामजद आरोपी को पुलिस ने दौना गांव से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और किसी रिश्तेदार के घर में छिपा था। पुलिस ने कहा कि मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...