बांका, सितम्बर 23 -- बांका, एक संवाददाता। उत्पाद टीम ने बांका थानांतर्गत बड़ी ढाका गांव के पास निरीक्षक मधनिषेध सह थाना अध्यक्ष बांका श्री रंजीव कुमार झा के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त कारू कुमार, पे कालेश्वर मंडल, साo- सालजोरा बंदरी, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका(झारखंड) को कुल 06.630 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जप्त किया गया। अमरपुर थानांतर्गत सुराहा मोड़ के पास सहायक अवर निरीक्षक सुजीत कुमार पासवान के नेतृत्व में वाहन जांच के क्रम में वाहन (मोटरसाइकिल) सवार कुल एक अभियुक्त गुंजन कुमार सिंह, पेo- स्वर्गीय ओपेंद्र सिंह, साo- भंडावरण, थाना- सजौर, जिला- भागलपुर को कुल 33.000 लीटर अवैध चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जप्त किया गया। अमरपुर थाना अंतर्गत सुराहा मोड़ क...