भागलपुर, सितम्बर 15 -- बांका। शंभूगंज प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत के भूमिहारा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीण दहशत में हैं। गांव के कई हिस्सों में बिजली का तार जमीन से मात्र चार फीट ऊपर लटक रहा है। यह स्थिति ग्रामीणों के लिए जानलेवा खतरा बनी हुई है। बच्चे और पशु-पक्षी इस तार की चपेट में आ सकते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग से गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विभाग से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...