बांका, अक्टूबर 8 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। आचार संहिता लगने के साथ ही प्रशासनिक गतिविधियां तेज होने लगी है। मंगलवार को सीओ जुगनू रानी के नेतृत्व में पुलिस बल सहित कर्मियों द्वारा शंभूगंंज बाजार में सड़क किनारे लगे पोस्टर व बैनर को हटाया गया। विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सरकारी बैनर पोस्टर हटाने अंचल प्रशासन ने हाथों में बांस व कचिया लिए सड़क पर सुबह-सुबह उतर पड़े । प्रखंड मुख्यालय सहित बाजार के अन्य चौक चौराहे पर लगाए गए बड़े - बड़े लुभावने वादे कचरा में फेंका गया। साथ ही सीओ ने राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से सार्वजनिक स्थल पर टंगे बैनर को 24 से 36 घंटे के अंदर हटा लेने की अपील किए। बताया कि वैनर हटाने के बाद यदि आचार संहिता का किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उल्लघंन किया गया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की ...