भागलपुर, सितम्बर 16 -- बांका। बांका प्रखंड क्षेत्र में इस बार विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जगह-जगह पंडाल बनाए गए हैं और मूर्तियों की सजावट का काम अंतिम चरण में है। औद्योगिक प्रतिष्ठानों और स्थानीय बाजारों में पूजा के लिए रंगीन लाइटिंग और सजावट की जा रही है। आयोजन समितियों का कहना है कि इस बार पूजा में विशेष आकर्षण देखने को मिलेगा। श्रद्धालु पूजा में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...