भागलपुर, सितम्बर 13 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता शंभूगंज प्रखंड के वारसावाद पंचायत गांव में शारदीय नवरात्र को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है। यहां 1979 से लगातार नवरात्र की पूजा धूमधाम से हो रही है। मंदिर परिसर में प्रतिदिन विशेष अनुष्ठान और भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है। ग्रामीणों में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाएं व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में पूजा में शामिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि नवरात्र के दौरान पूरे गांव का वातावरण धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में रंग जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...