बांका, दिसम्बर 10 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय धोरैया में मंगलवार को सीओ श्रीनिवास सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों को लेकर राजस्व कर्मचारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में मुख्य रूप से दाखिल खारिज, परिमार्जन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लंबित मामलों के निष्पादन को लेकर सीओ द्वारा आवश्यक निर्देशों से राजस्व कर्मचारियों को अवगत कराया गया। इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों की जो सूची है, उसका सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। सीओ ने कहा कि अगर लाभुक भूमिहीन है, या नहीं है उनका जांच प्रतिवेदन मुहैया कराने तथा भूमिहीन लाभुकों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की बात कही गई । इसके अलावा विभिन्न विभागों द्वारा एनओसी की मांग को लेकर उस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश सीओ द्वारा...