बांका, जून 26 -- बांका, निज संवाददाता। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला के अध्यक्षता में समाहरणालय के मिनी सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन से संबंधित बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के कैलेंडर के मुताबिक, 25 जून से 26 जुलाई 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में सभी मतदाताओं को फार्म सभी मतदाताओं को देंगे और मतदाताओं द्वारा भरे जाने के पश्चात बी0एल0ओ0 वापस लेकर ऑनलाइन अपलोड करेंगे। इसके आधार पर एक अगस्त 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित होगा। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा आपत्ति की अवधि होगी। 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उनके द्वारा सभी को जानकारी दी गई क...