भागलपुर, सितम्बर 27 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता शंभूगंज बाजार सहित बांका जिले के कई क्षेत्रों में 266 रुपये प्रति बोरी की यूरिया खुलेआम 350 रुपये में बेची जा रही है। किसानों को महंगे दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। अधिकारी उदासीन बने हुए हैं, जिससे अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। किसानों ने मांग की है कि जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई करे, अन्यथा खेती प्रभावित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...