भागलपुर, नवम्बर 10 -- बांका। विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मद्देनजर आज जिले में सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित निर्धारित वितरण केंद्र में सुबह से ही कर्मचारियों की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। सामग्री वितरण प्रक्रिया में बैलेट यूनिट, वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, मार्कर, मतदाता सूची सहित कई तकनीकी एवं सहायक सामग्री शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों को सामग्री देने के बाद उन्हें अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचाने एवं मशीनों के अंतिम परीक्षण का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदान को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। दूसरी ओर प्रशिक्षित कर्मियों ने भी कहा कि वे पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपनी ड्यूटी नि...