भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बांका। स्वीप कार्यक्रम के तहत आज प्रखंड मुख्यालय परिसर में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना है ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो सके। कार्यक्रम में जीविका दीदियों द्वारा रैली, नारेबाजी और गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि हर पंचायत में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिससे शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...