बांका, अक्टूबर 8 -- बांका, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ता के निर्देशानुसार जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बौंसी, रजौन और बेलहर प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बौंसी एवं रजौन प्रखंड में जीविका दीदियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया। रैली के दौरान दीदियों ने "पहले मतदान, फिर जलपान", "मतदान हमारा अधिकार है" जैसे नारों के माध्यम से आमजन को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। रैली के उपरांत मतदाता चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें मतदान प्रक्रिया और प्रत्येक मतदाता की भूमिका पर चर्चा की गई। वहीं, बेलहर प्रखंड में जीविका दीदियों ने मेहंदी कला के माध्यम से मतदाता जागरूकता ...