बांका, मई 26 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन दक्षिणी मंडल भाजपा कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम को दक्षिणी मंडल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से सुना। इसके बाद मंडल कार्यसमिति ने एक बैठक भी आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष नितेश कुमार उर्फ बंटी साह ने की। इस बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर बूथ सशक्तिकरण, संगठन विस्तार एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर विशेष चर्चा हुई। इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, मतदाता संपर्क अभियान को गति देने एवं केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। यह निर...