भागलपुर, अक्टूबर 13 -- बांका। बौसी नगर पंचायत क्षेत्र में कचरा प्रबंधन की समस्या विकराल होती जा रही है। पिछले चार दिनों से नगर के विभिन्न वार्डों में कचरे का ढेर जमा है जिससे स्थानीय लोगों को दुर्गंध और मच्छरों का सामना करना पड़ रहा है। बाजार, बस स्टैंड और मंदिर परिसर के पास भी गंदगी फैली हुई है। नगर पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्था नहीं किए जाने से नागरिकों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने शीघ्र सफाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...