बांका, सितम्बर 8 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों रहस्यमय ड्रोन कैमरा का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। पिछले एक सप्ताह से गांवों के ऊपर रहस्यमय ड्रोन के मंडराते ही ग्रामीण लाठी, टॉर्च और मोबाइल लेकर दौड़ने लगते हैं। कई लोग ड्रोन का फोटो और वीडियो बनाने लगते हैं तो कई लोग ड्रोन उड़ाने वाले चोर को खोजने लगते हैं। लेकिन एक दो घंटे तक दौड़ा दौड़ी छिल के बाद कुछ हाथ नहीं लगता है और ड्रोन आंखों से ओझल हो जाता है। यह सिलसिला यहां एक सप्ताह से चल रहा है। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी जाती है। पुलिस आती है और गश्त लगाकर चली जाती है। कोई सफलता नहीं मिलती है। प्रखंड क्षेत्र के चित्रसेन, बारा, टेंगरा, बहजोरा, दामज़ोर, तिलकपुर, मटिहानी, बीरगांव, महेशा, बीजीखोरबा, बाबूरामपुर, सिमरिया सहित दर्जनों भर गांव के लोगों का रात...