बांका, दिसम्बर 10 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। बीडीओ अरविंद कुमार ने मंगलवार को प्रखंड के करहरिया पंचायत के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने इसमें तय मानक व स समय निर्माण कार्य को पूर्ण करने के संदर्भ में उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि आम जनता को यथाशीघ्र नवनिर्मित भवन का लाभ मिल सके। बीडीओ ने कहा कि भवन निर्माण में गुणवत्ता की किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए । इसके अलावा विद्युत आदि उपस्कर के कार्यों में सतर्कता बरतने तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए बीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया। मौके पर स्थानीय मुखिया मोहम्मद जहांगीर एवं पंचायत सचिव उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...