भागलपुर, सितम्बर 15 -- बांका। बांका जिले के कई क्षेत्रों में सोमवार सुबह से झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। लंबे समय से बारिश न होने से धान की फसल सूखने लगी थी और किसान चिंतित थे। समय पर हुई बारिश से खेतों में नमी आई है और फसल को जीवनदान मिला है। किसान बताते हैं कि यदि बारिश नहीं होती तो धान की बुवाई और तैयार फसल दोनों पर संकट गहराता। बारिश से उन्हें आर्थिक परेशानी से भी राहत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...