बांका, मई 12 -- बौंसी, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी सूरज ठाकुर का 27 वर्षीय पुत्र आशीष ठाकुर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक बाइक से दुमका की ओर जा रहा था। झारखंड के कुरमाहट समीप बाइक अनियंत्रित हो गई। इसके बाद वह सड़क किनारे गिर पड़ा । परिजनों के द्वारा जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बौंसी लाया गया जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कुमार संजय सुमन के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...