बांका, दिसम्बर 11 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। बांका थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर बांका रोड से एक बाइक की चोरी हो गयी। इस बाबत पीड़ित धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पटवा बाजार निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ गौतम सिंह ने टाउन थाना बांका में आवेदन दिया है। अमरेंद्र ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि गुरुवार को पटवा से बांका अपने कोर्ट क़े काम को लेकर गए हुए थे। इस दौरान अपने बाईक को बांका अमरपुर रोड किनारे लगा कर अपना काम करने कोर्ट चले गए। काम कर वापस लौटने पर बाईक जगह पर नहीं था। काफ़ी खोजबीन करने क़े बाबजूद भी बाईक का कोई पता नहीं चल पाया। जिसके बाद अज्ञात चोर क़े खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। वही बाईक चोरी की घटना से आमलोग दहशत में आ गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...