भागलपुर, जुलाई 25 -- बांका, हिटी। जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र के बाराहाट बाजार में गुरुवार की देर रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना हुई। स्वर्ण व्यवसाय से जुड़े ओमप्रकाश चौधरी के घर से बदमाशों ने करीब 75 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात और नगद की चोरी कर ली। घटना के दौरान चोरों ने घर वालों को डराने के लिए फायरिंग भी की, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। परिजनों के अनुसार, देर रात लगभग 1 बजे कुछ हथियारबंद चोर घर में घुस आए और अलमारी में रखे सोना-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर जब परिवार के सदस्य जागे और चोरों का पीछा किया तो बदमाशों ने गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि कोई गोली का शिकार नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार सुबह बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा खुद घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि चोरी क...