भागलपुर, नवम्बर 24 -- बांका। बांका जिले में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। सुबह और शाम के समय कोहरा छाने से विजिबिलिटी कम हो रही है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजारों में भी सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम दिख रही है। गरीब और असहाय लोग अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से गर्म कपड़े पहनने एवं सुबह-शाम बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है। तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...