भागलपुर, फरवरी 24 -- बांका। पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन आनंदपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार के नेतृत्व में इंटर स्तरीय बालिका उच्च विद्यालय, भैरोगंज में छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर छात्राओं को आत्मरक्षा के उपाय, कानूनों की जानकारी और आपातकालीन स्थिति में पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीकों से अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं महिला सुरक्षा से जुड़े विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सशक्त बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...