बांका, जुलाई 31 -- बांका,निज संवाददाता। बांका टाउन थाना की पुलिस ने एसबीआई बैंक के मैंन ब्रांच के समीप से एक युवक को गिरफ्तार किया है। बुधवार दोपहर एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में देखकर गश्ती दल की पुलिस ने कारवाई करते हुए युवक का अस्पताल में मेडिकल जांच कराया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि चुबिया गांव निवासी मोहम्मद दिलशाद एसबीआई बैंक के समीप संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को आगे की कार्यवाही के लिए एसडीओ कोर्ट भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...