भागलपुर, सितम्बर 23 -- बांका। जिले के पवई चौक पर सोमवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि चौक पर अक्सर जाम और तेज रफ्तार के कारण हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...