भागलपुर, अक्टूबर 6 -- बाराहाट (बांका)। प्रखंड के पटवा गांव में पिछले आठ दिनों से बिजली गुल है। गांव का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है और अब तक उसकी मरम्मत नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के संबंधित अधिकारी के स्थानांतरण के बाद समस्या और बढ़ गई है। लगातार अंधेरे में रहने से लोग परेशान हैं और पढ़ाई-लिखाई से लेकर घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...