भागलपुर, फरवरी 11 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती रात की गई जब पुलिस गश्त के दौरान संदेह के आधार पर दोनों युवकों को रोका गया। सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक नशे की हालत में थे और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही उन्हें हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ की। बाराहाट थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...