भागलपुर, सितम्बर 3 -- बांका। बांका जिले में चर्चित नवीन भुवानिया हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। घटना को हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस की धीमी कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...