भागलपुर, सितम्बर 26 -- बांका। बारिश के अभाव और लगातार तेज धूप से बांका जिले में धान की फसल पर संकट मंडराने लगा है। खेतों में पानी नहीं मिलने से धान की पौध सूखने लगी है। किसानों का कहना है कि यदि जल्द बारिश नहीं हुई तो फसल पूरी तरह बर्बाद हो सकती है। किसान चिंतित होकर पूजा-पाठ कर रहे हैं। कृषि विभाग की ओर से फिलहाल कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...