भागलपुर, सितम्बर 15 -- बांका धोरैया प्रखंड क्षेत्र के धनुबसार पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू हो गया है। पंचायत के वार्ड नंबर 12 में स्वच्छता ग्रही दिलीप दास द्वारा घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा किया जा रहा है। इससे गांव में साफ-सफाई बनी रहेगी और लोगों को गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी बचाव होगा। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत किया और कहा कि अब उन्हें कचरा निस्तारण के लिए जगह-जगह फेंकने की जरूरत नहीं होगी। इस कार्य से गांव का माहौल स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...