भागलपुर, सितम्बर 27 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पूजा पंडालों में रौनक बढ़ गई है। कलाकार मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पंडालों को आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग थीम पर सजावट की जा रही है। बिजली की रंग-बिरंगी लाइटें, वंदनवार और सजावटी सामानों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में खरीददारी भी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...