बांका, अप्रैल 9 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। पंजवारा धोरैया मुख्य मार्ग पर स्थित त्रिभुवन एकेडमी लहोरिया पैर से अज्ञात चोरों ने रविवार की देर रात विद्यालय का ताला तोड़कर कई सामानों की चोरी कर ली। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमन कुमार ने बताया कि जब सोमवार को निर्धारित समय पर विद्यालय खुला तो मिनी गेट व सभी कमरों का ताला टूटा पाया गया एवं परिसर में सामान बिखरा पाया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय से 10 पीस सीलिंग फैन, कॉन्फ्रेंसिंग सेटअप सीपीयू, मॉनिटर ,यूपीएस ,माइक्रोफोन कीबोर्ड, माउस गैस सिलेंडर आदि सामानों की चोरी हुई है।इसको लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा धोरैया थाना में लिखित आवेदन दिया गया है।थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया के मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।इधर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद सिं...