भागलपुर, सितम्बर 23 -- बांका। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को धार्मिक नगरी तिलडीहा का वातावरण भक्तिमय हो उठा। सुबह से ही हजारों श्रद्धालु मां दुर्गा के विभिन्न मंदिरों में उमड़ पड़े। दुर्गा सप्तशती और भजन-कीर्तन से पूरा इलाका गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि और जिले की प्रगति की कामना की। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में मेला जैसा माहौल देखने को मिला। पूजा समिति के सदस्य श्रद्धालुओं को व्यवस्थित करने में लगे रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...