बांका, अक्टूबर 8 -- बांका, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (ईआरओ) को निर्देश दिया गया कि वे सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएं, तथा मतदाता सूची की भेद्यता विश्लेषण से संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...