बांका, सितम्बर 11 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा चांदन डैम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता , सिंचाई प्रमंडल , बौसी एवं कार्यपालक अभियंता (यांत्रिक), सिंचाई यांत्रिक प्रमंडल,बौसी द्वारा अवगत कराया गया कि डैम के इमरजेंसी एवं सर्विस गेट में तकनीकी खराबी होने के कारण गेट पूर्ण रूप से नहीं खुल पा रहा है, जिसके फलस्वरूप जलस्रावअपेक्षाकृत कम हो रहा है। यह भी बताया गया कि जल का अत्यधिक दबाव रहने से तत्काल मरम्मत कार्य कर पाना कठिन हो रहा है। कार्यपालक अभियंता यांत्रिक द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि डैम गेट की मरम्मति हेतु प्रस्ताव विभाग को प्रेषित कर दिया गया है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता यांत्रिक को निर्देश दिया कि स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्य को अविलंब पूर्...