बांका, अगस्त 29 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। जर्ज़र हो चुके धोरैया पुंसिया मुख्य मार्ग क़े भगवानपुर पैट्रोल पम्प क़े समीप जर्ज़र सड़क पर बने विशाल गड्डे में एक डस्ट लदे हाइवा क़े फस जाने से बड़े व भारी वाहनो का परिचालन जहां दिन भर ठप रहा और देर शाम तक परिचालन शुरू नहीं हो पाया था। हाइवा क़े गड्डे में फस जाने से जहां परिचालन ठप रहा वही भगवानपुर से लेकर धोरैया चांदनी चौक तक बड़े व भारी वाहनो की लम्बी कतार लगी रही। इस दौरान दो पहिया, टोटो व छोटे वाहन चालक अपनी जान हथेली पर रख वाहन पास करते रहे। मालुम हो की धोरैया पुंसिया मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्डे में तब्दील हो चुका है। गड्डे में तब्दील हो चुके इस मार्ग को देखने वाला कोई नहीं है।जबकि आये दिन इस मार्ग पर हर रोज कोई ना कोई दुर्घटना होते रहती है। यही नहीं यह मार्ग धोरैया प्रखंड मुख्यालय को जिला मु...