बांका, मई 26 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। पटवा जाखा मार्ग पर जाखा के समीप बड़आ बहियार के पास एक टोटो अनियंत्रित होकर पलटी मार दी।जिससे टोटो पर सवार यात्री सहित चालक जख्मी हो गया।सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा जख्मी चालक कुसमी गांव निवासी निरंजन सिंह तथा टोटो पर सवार यात्री जाखा गांव निवासी राधा देवी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर मनेष पोद्दार ने दोनों जख्मियों का प्राथमिक उपचार किया ।प्राथमिक उपचार के उपरांत दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया।बताया जाता है कि टोटो पर सवार राधा देवी पटवा से वर पूजा का सामान खरीद कर अपने घर जा रही थी।इसी दौरान जाखा गांव के समीप टोटो ने पलटी मार दी। जिससे चालक सहित यात्री जख्मी हो गए। जबकि टोटो पर सवार अन्य दो यात्री जिन्हें हल्की फु...