भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज चान्दन थाना परिसर में जप्त देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया जाएगा। इस दौरान बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष और उत्पाद विभाग की टीम मौजूद रहेगी। प्रशासन का कहना है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है। विनष्टीकरण की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी और कार्रवाई जारी रहेगी। इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और कानून का भय बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...