भागलपुर, सितम्बर 20 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता वर्ष 2027 में होने वाली अगली जनगणना की तैयारी अब शुरू हो गई है। इसको लेकर जनगणना निदेशालय ने जिले के सभी प्रखंडों से राजस्व गांवों की सूची समेत विभिन्न रिपोर्ट तलब की है। संबंधित अधिकारियों को समय पर सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। विभाग ने साफ किया है कि त्रुटिरहित आंकड़े ही अंतिम सूची में शामिल किए जाएंगे। इसके लिए प्रखंड स्तर पर राजस्वकर्मियों व पंचायत सचिवों की भूमिका अहम होगी। अधिकारी गांवों का सर्वे कर आंकड़े एकत्र कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...