भागलपुर, सितम्बर 20 -- चान्दन। निज प्रतिनिधि दुर्गा पूजा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर आज चान्दन थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष करेंगे। इसमें प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पूजा समिति सदस्य एवं गणमान्य लोग शामिल होंगे। पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, बिजली-पानी, यातायात और सुरक्षा की विशेष समीक्षा की जाएगी। वहीं बीडीओ व सेक्टर पदाधिकारी दोपहर 12 बजे अलग बैठक करेंगे और शाम चार बजे गोडधूवा देवी मंदिर में पूजा समिति सदस्यों के साथ मिलकर तैयारियों का जायजा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...