भागलपुर, अगस्त 6 -- चांदन (बांका)। प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आज सेविका संघ द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। संघ की अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना में सेविकाएं मानदेय वृद्धि, सेवा स्थायित्व, समय पर वेतन भुगतान समेत कई अन्य लंबित मांगों को लेकर आवाज बुलंद करेंगी। संघ की ओर से बताया गया है कि बार-बार सरकार को ज्ञापन सौंपने के बावजूद मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे सेविकाओं में आक्रोश है। धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को मांग पत्र भी सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...