बांका, सितम्बर 9 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के मादाचक गांव के समीप चांदन नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरों के जाल में एक लंबा अजगर फंस गया। जाल निकालने पर उसमें अजगर देख गांव में अफरातफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मादाचक गांव के रूदल साह सोमवार को मछली पकड़ने जाल लेकर चांदन नदी गए थे। थोड़ी देर बाद जब उन्होंने जाल को बाहर निकाला तो उसमें करीब 12 फीट लंबा अजगर फंसा देखा। सांप देखकर वह घबरा गए तथा शोर मचाने लगे। शोर सुनकर गांव के लोग वहां पहुंचे तथा जाल को घसीट कर गांव लाया जहां अजगर को देखने वालों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां पहुंची तथा अजगर को अपने कब्जे में लेकर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...