भागलपुर, सितम्बर 5 -- बांका। बांका प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र ऐतिहासिक खजुरी पहाड़ को बचाने के लिए ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि खजुरी पहाड़ पर्यटन और इतिहास के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण धरोहर है, लेकिन इसकी अनदेखी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सरकार तत्काल इस पहाड़ को संरक्षित क्षेत्र घोषित करे और विकास कार्य शुरू करे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...