भागलपुर, जनवरी 22 -- बांका। कैरी शरीफ में उर्स के समापन के बाद आज कव्वाली का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। कव्वाली की रात में प्रसिद्ध कव्वाल अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। आयोजन समिति द्वारा मंच, साउंड और रोशनी की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। उर्स के दौरान बड़ी संख्या में जायरीन ने मजार पर चादरपोशी कर दुआ मांगी। कव्वाली के आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक परंपरा मजबूत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...