भागलपुर, सितम्बर 22 -- बांका। शनिवार से शारदीय नवरात्र की शुरुआत कलश स्थापना के साथ हुई। दुर्गा सप्तशती के पाठ व मां के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। घर-घर व मंदिरों में श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से कलश स्थापना कर माता रानी का आह्वान किया। बाजार व गांवों में आस्था का अद्भुत समागम दिखा। महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा-अर्चना शुरू की, वहीं युवाओं ने मंदिरों की सजावट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई और श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की। दुर्गा मंडपों की तैयारी भी तेजी से जारी है। पंडालों को आकर्षक बनाने के लिए कारीगर दिन-रात जुटे हैं। पहले ही दिन से भक्तों में अपार उत्साह देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...